Latest
नर्मदा नदी के सोकलपुर घाट में हुआ दर्दनाक हादसा
नरसिंहपुर के नर्मदा नदी के सोकलपुर घाट में हुआ दर्दनाक हादसा,नर्मदा में नहाते समय तीन बच्चे नर्मदा नदी में डूबे हादसे में दो बच्चों की मौत एक को बचा लिया गया एक ही परिवार के तीनों बच्चे थे जिसमें मरने बाले सगे भाई बहिन यह परिवार बैसाख माह की अमावस्या को नर्मदा नदी नहाने गया था गाडरवारा तहसील के खुर्सीपार गांव के रहने वाले बच्चे मृतक बच्चों में एक बच्ची और एक बच्चा शामिल दोनों सगे भाई बहिन थे दोनों मृतकों को पीएम गाडरवारा सिविल अस्पताल में चल रहा साईंखेड़ा थाने का मामला प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही जिले के किसी भी नर्मदा घाट पर नही सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम आए दिन हो रहे हादसे से सबक नहीं ले रहा प्रशासन हादसे के बाद गांव में पसरा मातम!