कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज।
भिंड – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज। भिंड के ऊमरी थाने में दर्ज हुई एफआईआर।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भिंड के ऊमरी थाने में हुई एफआईआर दर्ज। ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि बसपा प्रत्याशी के अधिवक्ता अशोक गुप्ता ने ऑब्जर्वर से शिकायत की थी कि 27 अप्रैल को ऊमरी में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आमसभा के दौरान भिंड लोकसभा से बसपा के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया पर भाजपा से रुपए लेकर चुनाव लड़ने के आरोप लगाए थे और तू तड़ाक भाषा का भी उपयोग किया था, जीतू पटवारी के भाषण के वीडियो के आधार पर बसपा प्रत्याशी के अधिवक्ता अशोक गुप्ता ने ऑब्जर्वर से शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के आदेश पर ऊमरी थाने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
छत्रपाल सिंह तोमर टी आई ऊमरी।