Latest
केरबना में खेत मे बने कुए में दो नाबालिगों के शव मिलने से सनसनी
दमोह बेकिंग केरबना में खेत मे बने कुए में दो नाबालिगों के शव मिलने से सनसनी,बटियागढ़ थाना पुलिस मौके पर,शवो की शिनाख्त नही बटियागढ़ थाना क्षेत्र के केरबना चौकी अंतर्गत एक खेत में बने हुए में दो नाबालिकों के साथ मिलने से सनसनी की हालत बन गए,घटना की सूचना पर केरबना चौकी व बटियागढ़ थाना पुलिस मौके पर पँहुची,करीब 40 फ़ीट गहराई वाले कुए से दोनों शवों को बाहर निकाला गया दोनों नाबालिग मृतको में एक लड़का और लड़की शामिल है जिनकी लगभग उम्र 11 से 14 वर्ष के बीच बताई गई है, शवो की शिनाख्त फिलहाल नही हो पाई है, पुलिस ने मर्ग पंचानामा कार्यवाही के बाद शव पी एम हेतु बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजे हैं,जांच जारी है। मृतको का पता लगाया जा रहा है।