Latest

MP के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कौन से हैं ये जिले

वेब डेस्क। मौसम केंद्र भोपाल ने आगामी मानसून को लेकर पूरे प्रदेशभर के लिए अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में भोापल, होशंगाबाद, सागर, दमोह सहित 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक भोपाल और आसपास बने सिस्टम का असर कई जिलों में दिखाई देगा। अगले 24 घंटों में सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सीहोर, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और सिवनी जिलों में भारी बारिश होगी। ये स्थिति अगले दो दिन यानि 7 और 8 जुलाई को भी बनी रहेगी।

भोपाल में बीते दिन भारी बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलजमाव हो गया। कई स्थानों पर लोग फंस गए और कई जगह भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग ने भारी बारिश के अलावा अन्य जिलों में वर्षा और गरज चमक के साथ बौंछारें पड़ने का अलर्ट भी जारी किया है। जबलपुर, भोपाल, सागर, छतरपुर, दमोह जिले के कई स्थान, इंदौर, शहडोल, होशंगाबाद, उज्जैन के कुछ स्थानों और ग्वालियर, चंबल, रीवा संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है।

 मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन, जबलपुर के अधिकांश स्थानों, भोपाल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों और शहडोल, होशंगाबाद और सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सीहोर में 11, उज्जैन व आष्टा में 5, भैंसदेही, सिलवानी, झाबुआ, सोनकच्छ, नैनपुर व मंडला में 4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button