Latest

पूर्व मंत्री इमरती देवी ने जारी किया वीडियो

ग्वालियर-पूर्व मंत्री इमरती देवी ने जारी किया वीडियो इमरती देवी ने कहा..जो कांग्रेसी लोग हैं उनसे भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें सद्बुद्धि दे एक दलित महिला उसके बारे में ऐसा बोलना शोभा नहीं देता है। मैं कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहती क्योंकि उन्होंने मुझे सदैव बड़ी बहन कहा है भगवान ने उनकी बुद्धि खराब कर दी है इसलिए ऐसा बोल रहे हैं, इमरती देवी ने कहा कि वह तो बहुत छोटे हैं उनके बड़े नेता कमलनाथ जी मुझे आइटम कहते हैं, दिग्विजय सिंह टचिंग माल कहते हैं कांग्रेसी तो शुरू से ऐसे ही बोलने आ रहे हैं मैं उसे कहना चाहती हूं की मारती के खिलाफ बोले लेकिन उसकी इज्जत के खिलाफ नहीं मैं एसपी के यहां जाऊंगी, एफआईआर कराऊंगी, उन्हें छोडूंगी नहीं इमरती को इतना सस्ता ना समझे कि कभी भी कुछ बोल दें, मुझे अन्य दो मैं अपनी सरकार से भी कहूंगी कि मुझे न्याय दो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button