Latest

जीतू पटवारी को भाजपा नेताओं ने दिखाए काले झंडे, कांग्रेस भाजपा के कार्यकर्ता आपस मे भिड़े,

बैतूल: जीतू पटवारी को भाजपा नेताओं ने दिखाए काले झंडे, कांग्रेस भाजपा के कार्यकर्ता आपस मे भिड़े, हुई झूमा झटकी- बैतूल के घोड़ाडोंगरी में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में आमसभा को संबोधित करने आए थे। आमसभा के समाप्त होने के बाद जब वो वापस जा रहे थे घोड़ाडोंगरी के दुर्गा चौक पर जीतू पटवारी को भाजपा नेताओं ने काल झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता दीपक उइके का कहना है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर जीतू पटवारी ने जो बयान दिया था उसको लेकर काले झंडे दिखाए। महिलाओं के प्रति कांग्रेंस की सोच बहुत गंदी है यही कारण है कि उन्होंने कहा था कि इमरती देवी में रस नहीं बचा है। इसके पहले पूर्व मुख्यंत्री दिग्विजय सिंह भी महिलाओं को लेकर टंच माल कह चुके हैं। लगातार कांग्रेस के द्वारा महिलाओं का अपमान किया जा रहा है। इसी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला के निर्देश पर जिले में जहां-जहां भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कार्यक्रम होगा वहां पर भाजपा विरोध के रूप में काले झंडे दिखाएगी। कांग्रेसियों ने जताया विरोध, जीतू पटवारी के जाने के बाद कांग्रेसियों ने पुलिस के वाहन रोककर विरोध प्रदर्शन किया। घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा, एसडीओपी रोशन जैन के सामने विरोध जताते हुए कहा कि पुलिस के सामने ही भाजपाईयों ने काले झंडे दिखाए। पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धक्का दिया। काले झंडे दिखाने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button