ये कैसा स्वच्छ भारत अभियान जिसमे अश्लीलता का चित्रांकन!
खनियाधाना । खनियाधाना नगर परिषद इन दिनों स्वक्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई में अव्वल हो न हो पर इसके प्रचार प्रसार में काफी गम्भीरता से जुटी है। इसी का नतीजा की उसे यह भी याद नहीं कि साफ सफाई के स्लोगन के चित्रांकन में अश्लीलता परोसी जा रही है।
हद तो तब हो गई जब नगर परिषद की बाउंड्री वाल में एक महिला के चित्र के चित्रांकन में गजब की लापरवाही दिखाई गई। महिला को लगभग वस्त्रहीन दिखा दिया गया। चित्रांकन में इतनी अश्लीलता झलक रही है की कुछ कहा ही नही जा सकता इतना ही नही उस चित्रांकन को बच्चे महिलाएं देखकर सिर शर्म से झुका देते हैं । खास बात यह कि नगर परिषद का इस ओर अभी तक कोई ध्यान ही नही गया जबकि यह चित्रांकन नगर परिषद के मेन गेट से लगी बोन्ड्रीवाल पर है और इसी चित्रांकन के सामने स्कूल और कॉलेज भी है। इस चित्रांकन को देख स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट के मन मे क्या प्रभाव पड़ता होगा इसकी तक परवाह किसी को नहीं। धन्य है यह स्वक्षता अभियान।
क्या कहते हैं सीएमओ
मेरे संज्ञान में तो नही है अगर ऐसा कोई चित्रांकन है तो उसको पुतवा देते है
सतीश कुमार दुबे नगर परिषद सी एम ओ खनियाधाना