पुलिस की बड़ी कार्यवाही 7 करोड़ से अधिक राशि का अवेध डोडाचूरा पकड़ा गया।
मंदसौर मध्य प्रदेश- मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही में 70 क्विंटल 5 किलो अवेध डोडाचूरा की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7 करोड़ से अधिक राशि का अवेध डोडाचूरा पकड़ा गया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा अवेध मादक पदार्थ की तस्करी पर रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है जिसके के तहत जिले के सभी थाना पुलिस को शक्त निर्देशित किया गया। पिपलिया मंडी थाना प्रभारी नीरज सारवान एम चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्र को विश्वनीय मुकबिर से प्राप्त सूचना पर तत्काल टीम गठित कर मनासा रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान राजस्थान का एक ट्रक रोक कर तलाशी ली गई जिसमे 70 क्विंटल 5 किलो ग्राम अवेध डोडाचूरा का परिवहन किया जा रहा था। जिसमे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
1-विष्णु पिता चतरा गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी डूमाडा राजस्थान
2-सदीक खान पिता सत्तार खान मुसलमान उम्र 27 वर्ष निवासी सोलमपुर राजस्थान साथ ही 3 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पिपलिया मंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
इस बड़ी कार्यवाही में 7 करोड़ से अधिक कीमत का डोडाचूरा पकड़ा गया। एडिशनल एसपी गोतम सोलंकी