Latestग्वालियरराष्ट्रीय

राहुल पर स्मृति ने कसा तंज,आजकल सपना दिखाने के लिए भी ट्यूशन लेनी पड़ती है ?

राहुल को सिंधिया ने सिखाया- कहो, जो मोदी नहीं कर सके मैंने कर दिया, स्मृति ने कसा तंज
वीडियो में सिंधिया, राहुल गांधी को यह बताते नजर आ रहे हैं कि उन्हें मीडिया से क्या कहना है।

नई दिल्ली। तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दो राज्यों में किसानों की कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जोश में हैं। मंगलवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस मुद्दे पर पीएम मोदी पर हमला भी बोला और कहा कि “वह तब तक प्रधानमंत्री को चैन से सोने नहीं देंगे जब तक वह किसानों का कर्ज माफ नहीं करते।” उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार नहीं करेगी तो 2019 में सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार सौ फीसदी गारंटी के साथ पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करेगी।

राहुल ने कहा, “हमने 10 दिन में कर्ज माफी का वादा किया था। दो राज्यों में हमने इसे छह घंटों में कर दिया और तीसरे राज्य में भी हम इसे जल्द करेंगे।” राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत को उन्होंने गरीबों, किसानों, युवाओं, श्रमिकों और छोटे दुकानदारों की जीत करार दिया।

राहुल के इस बयान को लेकर जहां राजनीति हो रही है वहीं इस बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कसा है। इस वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी को यह बताते सुने जा सकते हैं कि उन्हें मीडिया के सामने क्या कहना है।

वीडियो में राहुल गांधी प्रेस को संबोधित करने के लिए तैयार हैं और उनके साथ गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया व अन्य नेता खड़े हैं। इस बीच राहुल जब नेताओं से चर्चा करते हैं तब पास खड़े सिंधिया उन्हें कहते हैं, ‘कहो, जो मोदी नहीं कर सके मैंने कर दिया।’ इसके बाद अंत में सिंधिया ने राहुल को यह सलाह भी दी कि वो कोई भी सवाल ना पूछने दें।

हालांकि, इसके बावजूद मीडिया ने सज्जन कुमार पर सवाल किया जिसे राहुल गांधी टाल गए। स्मृति ईरानी ने वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कसा है कि आजकल सपना दिखाने के लिए भी ट्यूशन लेनी पड़ती है ???
https://twitter.com/smritiirani/status/1075033536992821254

उनके इस ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘सपनें दिखाने के बाद उन्हें जुमले बता देना और झूठ परोसने की ट्यूशन तो पक्का भाजपा कार्यालय में मिलती है! ‘

Show More

Related Articles

Back to top button