Latest

मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल को आया गुस्सा आप नेता पर किया सौ करोड़ की मानहानि का केस

भोपाल / हरदा / मप्र कृषि मंत्री कमल पटेल ने आम आदमी पार्टी के नेता आनंद जाट पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस किया है। आप नेता आनंद ने कृषि मंत्री पटेल के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर दिए गये बयानों और शेयर की गई पोस्ट करने पर मंत्री ने हरदा कोर्ट में मानहानि का केस किया है आप नेता आनंद जाट पर  मंत्री पटेल पर आए दिन फेसबुक इंटरनेट मीडिया अकाउंट के माध्यम से आरोप लगा रहे थे। मंत्री पटेल ने अधिवक्ता के जरिए मानहानि न करने व समझाइश तौर पर माफी मांगने के लिए सूचना पत्र प्रेषित किया था। उसके बाद भी आप नेता आनंद जाट आरोप लगाते रहे। मंत्री पटेल ने व्यवहार न्यायालय हरदा में मानहानि की क्षतिपूर्ति राशि 100 करोड़ की वसूली बाबत वाद संस्थित (केस दायर) किया है। मंत्री पटेल ने मीडिया को दिए गए बयानों में मानहानि का केस करने का कह चुके थे। इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायालय हरदा ने मंत्री पटेल द्वारा जारी वाद को लेकर आप नेता आनंद जाट को नोटिस जारी किया था। उन्हें 5 सितंबर को अपने प्रमाणित साक्ष्यों के साथ न्यायालय के समक्ष उपस्थित होना था। दिल्ली में मंत्री के खिलाफ करूंगा केस / आम आदमी पार्टी के नेता आनंद जाट ने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल अगर 500 करोड़ रुपये का भी मानहानि का केस करेंगे तो भी वे सच बोलने से पीछे नही हटेंगे । कृषि मंत्री पटेल ने नकली कंपनियां खोलकर किसानों के हक के पैसे का गबन किया है। इसके खिलाफ ईडी और सीबीआई में कृषि मंत्री पटेल के खिलाफ बड़ा केस करने दिल्ली आया हूं। मेरे पास सभी प्रमाण है, जिन्हें न्यायालय प्रस्तुत करुंगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button