Latest
मंत्री का बड़ा बयान,नही पकड़े जाएंगे रेत व पत्थर के ट्रेक्टर

मुरैना – कृषि मंत्री का बड़ा बयान,नही पकड़े जाएंगे रेत व पत्थर के ट्रेक्टर,
मुरैना चम्बल में अवैध रेत उत्खनन,परिवहन को सरकार की सरपरस्ती,चम्बल में अवैध रेत का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है , अवैध रेत का परिवहन करते ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टरों पर स्टंट करते हुए प्रशासन को चिढ़ाने वीडियो करते है वायरल,पुलिस प्रशासन की नही होती हिम्मत कार्यवाही करने की, सुमावली विधायक भाजपा के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने अपने समाज की एक बैठक में कहा कि चुनाव बाद नही पकड़े जाएंगे किसी के पत्थर व रेत के ट्रेक्टर ट्रॉली,लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के दौरान करह बाबा आश्रम पर चुनावी बैठक में दिया बयान ,करह बाबा (पटिया बाले बाबा) पर भाजपा के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना,कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए राकेश मावई सहित अन्य सामाजिक लोग रहे शामिल ।