Latestभोपालमध्यप्रदेश
घर में लगा दी आग, पत्नी और बेटा जला फिर खुद लगाई फांसी

खरगोन। मध्य प्रदेश में खरगोन में देर रात पति और पत्नी के घरेलू विवाद के चलते पति ने घर में आग लगा दी. और फांसी लगाकर खुद आत्महत्या कर ली.
मामला जिले के सनावद के चाँदनीपुरा इलाके का है, पति ने पहले घर में आग लगा दी. आग के चलते पत्नी आशा बाई और लड़का बुरी तरह घर मे झुलस गए . उसके बाद 50 वर्षीय पति गोपाल भी ने भी घर के पास देर रात खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना में महिला आशाबाई करीब 70 प्रतिशत अधिक जल कर गंभीर रूप से घायल है. पुत्र के हाथ भी बुरी तरह जल गए हैं. दोनों का इलाज इन्दौर के एमवाय अस्पताल में जारी है.
सनावद पुलिस ने मौके का मुआयना कर पंचनामा बनाकर मर्ग की विवेचना शुरू कर दी है. घटनाक्रम बीती रात 2 बजे का बताया जा रहा है. एएसपी ने मीडिया को बताया कि प्रारम्भिक रूप से मामला घरेलू विवाद का लग रहा है. जांच की जा रही है