बुरहानपुर जिले के हथियारों की फैक्ट्री पर दबिश
हथियारों की फैक्ट्री पर दबिश – बुरहानपुर जिले के थाना खकनार पुलिस और नेपानगर पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से पांढरी नाका पर अवैध हथियार तस्करी के विरुद्ध संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही की। कुल 35 अवैध पिस्टल एवं अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री जप्त।
टीम ने अवैध हथियार लेकर पाचौरी से धारणी जा रहे खरगोन के आरोपी को दबोचा।
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में खकनार पुलिस और नेपा पुलिस को अवैध हथियारों की फैक्ट्री सहित हथियार तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। सूचना प्राप्त हुई एक सिकलीकर पाचौरी के जंगल से पांडरी होते हुए धारणी जाने वाला है। सूचना पर तत्काल टीम गठित की गई और पांडरी नाका पहुंचे । कुछ देर बाद एक सिकलीगर आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा उसके कब्जे से 15 हस्तनिर्मित पिस्टल जप्त किए। बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल लाने के संबंध में पूछताछ की जिसके आधार पर पिस्टल बनाने के स्थान पाचौरी के जंगल पहुंचे। जहां पचौरी में कुछ लोग पिस्टल बनाते दिखे जो पुलिस को देखकर जंगल में भाग गए। उस स्थान से 20 हस्तनिर्मित पिस्टल, पिस्टल बनाने के औजार जप्त किए गए। इस तरह पुलिस टीम द्वारा पूरी कार्यवाही में कुल मश्रुका करीब पांच लाख पचास हजार रुपए का जप्त किया। देवेंद्र पाटीदार, एसपी।