अहमदाबाद: गुजरात चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा का खुलेआम विरोध कर रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल के रोड शो में पथराव हुआ। जानकारी के अनुसार बापूनगर के नजदीक ‘पास’ नेताओं और भाजपा के बीच झड़प हुई जिसमें 2 लोग घायल हो गए। बता दें कि हार्दिक ने आज प्रशासन की मनाही के बावजूद भी अहमदाबाद में रोड शो किया। राज्य के सबसे बड़े शहर में बोपल से आरटीओ सर्किल तक आठ किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित कर रहे हार्दिक ने पत्रकारों से कहा कि लोगों का समर्थन मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।
समर्थकों की भारी भीड़ तथा मोटरसाइकिलों और चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ निकले हार्दिक ने कहा कि उनके संगठन पास से उनके कुछ पुराने साथियों के चले जाने से भी उन्हें कोई मुश्किल अथवा दिक्कत पेश नहीं आयी है। उनके रोड शो में 2000 बाइक का इस्तेमाल हुआ। इस दौरान वह युवाओं से हाथ मिलाते नजर आए और बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया। हार्दिक का मानना है कि सूरत की तरह ही अहमदाबाद में उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। बता दें कि सुरक्षा और यातायात कारण से सोमवार को गुजरात पुलिस ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के रोड शो को रद्द कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने शहर में होने वाले सभी रोड शो रद्द कर दिए थे लेकिन हार्दिक ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रोड शो किया।