Latest

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के भाई ने टोल कर्मियों के साथ की मारपीट, पहले भी लहरा चुके तमंचा

मध्यप्रदेश- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर विवादों में है. आरोप है कि शालिग्राम गर्ग ने देर रात टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट की
इसको लेकर गुलगंज थाने में आईपीसी की धारा 323, 294, 506, 427(34) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर शालिग्राम गर्ग सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गुलगंज थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि टोलकर्मियों ने टोल को लेकर जब कुछ लोगों की गाड़ी रोकी तो वे विवाद करने लगे.
इसी बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने साथियों के साथ मिलकर टोलकर्मियों पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने शालिग्राम गर्ग सहित 10 के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
पहले भी शालिग्राम पर लग चुके हैं गंभीर आरोप
बता दें कि शालिग्राम गर्ग इससे पहले भी विवादों में रह चुका है. फरवरी 2023 में मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.
छोटे महाराज’ के नाम से मशहूर शालिग्राम पर आरोप था कि उसने एक शादी समारोह में घुसकर दलित परिवार को तमंचे के बल पर धमकाया, जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट भी की. यह घटना छतरपुर जिले के गढ़ा गांव की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था.
शादी समारोह में घुसकर लहराया था तमंचा, महिलाओं से की थी अभद्रता
दरअसल, 11 फरवरी 2023 को छतरपुर के गढ़ा गांव में एक दलित परिवार की बेटी का विवाह समारोह था. उसी दौरान रात करीब 12 बजे के आसपास बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग विवाह समारोह में पहुंचा और लोगों से गाली-गलौज व मारपीट करने लगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button