किसान सम्मेलन में ऋण मुक्ति के लिये कृषि मंत्री ने कहा- कांग्रेस वचन देती है प्रवचन नही
नसरुल्लागंज।भाजपा के 13 सालों के शासन में किसान विरोधी नीतियों के कारण अन्नदाता लगातार कर्ज के दलदल में फंसता चला गया। उसी से हताश होकर किसान ने आत्महत्या जैसे कदम उठाए। चुनाव से पूर्व किसानों की पीड़ा जब केंद्रीय नेतृत्व ने राहुल गांधी को बताई गई तो उन्होंने एक क्षण भी नहीं लगाया और कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। इसी का परिणाम है कि किसानों के लिए अमृत संजीवनी के रूप में जय किसान ऋण माफी योजना लागू की गई है। यह बात राज्य के कृषि मंत्री सचिन यादव ने किसान सम्मेलन में किसानों काे संबोधित करते हुए कही। श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार वचन की सरकार है, प्रवचन की नहीं।
नसरुल्लागंज, लाड़कुई और बिलकिसगंज में जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसान सम्मेलन में किसानों से फॉर्म भरवाए गए। नसरुल्लागंज और लाड़कुई में कृषि मंत्री सचिन यादव पहुंचे और कहा कि पूर्व की सरकार ने किसानों को योजनाओं के नाम पर सिर्फ चक्कर लगवाए हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एक फार्म भरने मात्र से उन्हें ऋण माफी योजना का लाभ मिल सकेगा।
नसरुल्लागंज, लाड़कुई और बिलकिसगंज में कार्यक्रम में भरवाए किसानों के कर्ज माफी के फाॅर्म
भ्रष्टाचार की शिकायत आई तो माफी नहीं
जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार की शिकायत आई तो किसी को माफ नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में कांग्रेस के महामंत्री राजकुमार पटेल पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत सरपंच बिलकिसगंज राजेश जांगड़े मौजूद थे।
जानिए… कैसे चलेगी ऋण माफी प्रक्रिया
ऋण माफी योजना के तहत किसानों का दाे लाख रुपए तक का कृषि ऋण माफ हाेगा। इसके आवेदन किसानों को पंचायतों में जमा करना होंगे। पंचायत सचिव जनपद कार्यालयों में इन आवेदनों को जमा करेंगे। जनपद कार्यालय में पोर्टल में इसकी इंट्री दर्ज की जाएगी। बाद में स्वीकृति के बाद राशि किसानों के खातों में आ जाएगी। किसानों को आधार कार्ड और बैंक पास बुक की कापी देना होगी।
कई जगह पंचायतों में चस्पा नहीं हुई सूचियां : ग्राम पंचायतों में पात्र किसानों के नामों की सूची चस्पा होना था। कई पंचायतों में ये सूचियां बुधवार को भी चस्पा नहीं हो सकीं। इन सूची में जिन किसानों के नाम होंगे वही इस योजना में पात्र माने जाएंगे।
1 लाख 50 हजार किसान होंगे लाभान्वित
जय किसान ऋण मुक्ति योजना में जिले के करीब 1 लाख 50 हजार किसान लाभान्वित होंगे। 15 से 25 जनवरी तक प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय में किसान अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। इस योजना के लिए हरे, सफेद एवं गुलाबी रंग के आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे। जिन किसानों का नाम हरी सूची में है (जिनका आधार नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ है) वे हरे रंग का आवेदन पत्र भरेंगे। जिन किसानों का आधार नंबर बैंक खाते में नहीं जुड़ा है उनका नाम सफेद सूची में होगा और वे सफेद आवेदन पत्र भरेंगे। इसी तरह जिनका नाम हरी एवं सफेद सूची में नहीं है वे दावा प्रस्तुत करने के लिए गुलाबी रंग का आवेदन पत्र भरेंगे।
19 दिन में ही बिना प्रचार के बचाए करीब 150 करोड़ रुपए
सचिन यादव ने कहा कि भाजपा ने 15 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 हजार से अधिक घोषणाएं की थीं। योजनाओं के लागू होने से पहले ही प्रचार प्रसार के नाम पर जनता के करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिए। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने 19 दिन में ही योजना के बिना प्रचार के करीब 150 करोड़ से अधिक रुपए बचाए।
13 साल में बुदनी बनी अवैध कामों का गढ़
श्री यादव ने कहा कि शिवराज के 13 साल के मुख्यमंत्री कार्यकाल में उन्होंने बुदनी का विकास नहीं किया बल्कि इसे अवैध उत्खनन, जुआ-सट्टा, शासकीय जमीनों पर कब्जों का अवैध गढ़ बना दिया।
कानून व्यवस्था नहीं सुधारी ताे परिणाम भुगतने तैयार रहें
कार्यक्रम के बाद मंत्री सचिन यादव ने पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि अब कांग्रेस की सरकार है। यदि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं किया गया तो ऐसे अधिकारी-कर्मचारी परिणाम भुगतने को तैयार रहें। कार्यक्रम में डीडीओ कृषि अवनीश चतुर्वेदी, एसडीएम राजेश शुक्ला, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार पीसी पांडेय, मंडी सचिव सुनील भालेकर मौजूद थे।




