Latest

CM शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, MP में बहनों को 450रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

मध्य प्रदेश के खरगोन में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब केवल उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी हमेशा साढ़े चार सौ रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा.इसके लिए वो सूची तैयार करवा रहे हैं बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को जिले की बड़वाह विधानसभा के सनावद पहुंची. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद सीएम शिवराज, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, खरगोन सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला समेत कई अन्य नेता भी रथ पर सवार हुए और रोड शो किया.

‘बहनों की जिंदगी बदलने का दिन’/ इस दौरान सीएम का जगह-जगह स्वागत हुआ. सीएम ने भी रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़ी जनता का अभिवादन किया. करीब एक घंटे तक चले रोड शो के बाद सीएम का रथ कृषि उपज मंडी परिसर पहुंचा. इसके बाद सीएम ने सभा को संबोधित किया.उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं की आम जनता को जानकारी दी. बड़ी संख्या में मौजूद लाडली बहनों से सीएम ने कहा कि कल 10 तारीख बहनों की जिंदगी बदलने का दिन है ‘हर स्कूल के तीन बच्चों को स्कूटी’/सीएम ने कहा कि कैबिनेट ने तय किया है कि मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम आवास योजना से वंचित लोगों को लाभ दिया जाएगा. साथ ही 60 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र और छात्राओं को लैपटाप देंगे. हर स्कूल के तीन बच्चों को स्कूटी भी दी जाएगी. पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि गरीब बहनों से जुड़ी वो सभी योजनाएं जो कमलनाथ सरकार ने छीनी थीं, वो भी चालू कर दी गई हैं. तीर्थ यात्रा बंद हो गई थी. अब हम हवाई यात्रा करा रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button