Latestराष्ट्रीय

102 साल की गुमशुदा वृद्धा को आखिर मिला परिवार, बेटे ने कर दिया था मृत्यु भोज


जयपुर। दो वर्ष से लापता 102 साल की एक वृद्धा को आखिर उसका परिवार मिल गया। उसके परिवार ने उसे काफी ढूंढा, लेकिन जब नहीं मिली तो मृत्युभोज तक कर दिया, लेकिन अब यह वृद्धा अपने परिवार के पास पहुंच गई है।

वृद्धा भूरी बाई कोटा में करीब साल भर पहले लावारिस अवस्था में मिली थी। पुलिस सीएलजी सदस्य मनोज जैन आदिनाथ को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एरोड्रम चौराहे के पास बीच सड़क पर एक लावारिस वृद्धा पड़ी हुई है। पुलिस की मदद से बुजुर्ग महिला को अपना घर आश्रम में रखा गया। यहां 8 माह तक लगातार उसकी काउंसलिंग और उपचार किया गया तो महिला की याददाश्त लौट आई।

Show More

Related Articles

Back to top button