मिर्ची बाबा ने कांग्रेस दफ़्तर के बाहर बैठकर कराया मुंडन बलात्कार केस में बरी हुये बाबा ने भाजपा पर साधा निशाना
भोपाल / हाल ही में बलात्कार के मामले में दोषमुक्त हुये मिर्ची बाबा आज (शनिवार) प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने पंडितों के साथ धरने पर बैठे। इस दौरान मिर्ची बाबा ने बीच सड़क पर मंत्रोच्चार के साथ अपना मुंडन कराया उन्होंने भाजपा राज में संतों का अपमान होने का आरोप लगाया मिर्ची बाबा ने मीडिया से कहा कि सारा देश जानता है वह निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं। इस दौराना बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कई गंभीर आरोप लगाए। मिर्ची बाबा ने कहा, शिवराज से जनता डरती होगी, उन्हें किसी भी तरह का कोई भय नहीं है।
मिर्ची बाबा ने कहा कि कांग्रेस दफ्तर के सामने मुंडन इसलिए कराया क्योंकि यह मेरा घर है। उन्होंने कई बार कमलनाथ सरकार की सराहना की। वर्तमान मुख्यमंत्री को पाखंडी कहा। मिर्ची बाबा ने कहा कि वह कांग्रेस का प्रचार करेंगे। कमलनाथ के लिए घर-घर जाकर वोट मांगेगे। मिर्ची बाबा ने शुक्रवार को महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश न करने देने पर कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि उन पर कांग्रेस की मुहर लगी है। जब मान ही लिया गया है कि वह कांग्रेस समर्थक हैं तो अब डर कैसा।