Latest
प्रेम प्रसंग के चलते बालगृह से भागी पांचो नाबालिग, मंदसौर में मिली
प्रेम प्रसंग के चलते बालगृह से भागी पांचो नाबालिग, मंदसौर में मिली
रतलाम।मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कुंदन कुटीर बालगृह (बालिका) से गुरूवार दोपहर पांच नाबालिग बालिकाएं फरार हो गईं थी। बालिकाएं बालगृह के स्नान ग्रह का ग्रिल (बेंटीलेटर) तोड़कर फरार हो गई थी। जिसकी सूचना बालगृह अधीक्षिका ने औद्योगिक क्षैत्र थाना पर दी। जिस पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर एसडीएम एमएल आर्य और महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया। देर शाम को मंदसौर से बालिकाओं की बरामदगी भी हो गई है। अधिकारियों के अवलोकन के दौरान सीसीटीवी केमरे बंद होने की बात सामने आई।



