Latestमध्यप्रदेशशिवपुरी

अस्पताल में केक काटकर सिंधिया के जन्मदिन मनाने पर शुरू हुई सियासत !

अस्पताल में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia )के जन्मदिन मनाने को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के केक काटने पर सवाल उठने लगे हैं.सोमवार को सिंधिया का जन्मदिन मनाते हुए सिलावट ने यहां गरीबों को कंबल भी बांटे.मगर इस पर सियासत होने लगेगी ये शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा बीजेपी सांसद शंकर ललवानी ने सिलावट पर निशाना साधाते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में केट काटना गलत है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर समर्थकों को अपने नेताओं की भक्ति करना है. तो गरीब इलाकों में जाकर जन्मदिन मनाएं. मरीजों को परेशान कर जन्मदिन मनाना गलता है. आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन 1 जनवरी को है. दो दिन पहले से ही केट काटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वैसे सिंधिया ने खुद अपना जन्मदिन नहीं मनाने का एलान भी किया है .कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बनवारी लाल के निधन पर शोक जताते हुए उन्होंने जन्मदिन नहीं मानने की बात कही थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button