सतना में नेशनल हाईवे-7 पर दर्दनाक हादसा, दूल्हे समेत छह की मौत


घटना मैहर देहात थाना के नरौरा के पास की है, जहां आल्टो कार और ट्रक की सीधी की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि पांच लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा. टक्कर के बाद आसपास के लोगों की तुरंत भीड़ लग गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों को निकालना शुरू किया. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. लाशें कार में फंसी होने के कारण गैस कटर मंगवाकर कार को काटकर लाशें निकाली गईं. मौके पर SDOP मैहर भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि कार से कौल परिवार की बारात अमरपाटन के उमराही टोला से अमिलिया मैहर जा रही थी. तभी ग्राम नरौरा के पास ये दर्दनाक हादसा हो गया. कुल छह लोगों के मौत की पुष्टि हुई है.
मरने वालों में ब्रजमोहन, पिता संतोष कौल 22, अंशिका राजकुमार 5, प्रांजल 14, अमृता पिता कैदी 9, ड्राइवर और एक अन्य की मौत हुई है.




