Latest
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायु सेना का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त*
*उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायु सेना का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त*

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का जैगुआर फाइटर प्लेन क्रैश गया। घटना के वक्त प्लेन में सिर्फ एक पायलट मौजूद थे। विमान का संतुलन बिगड़ने के बाद पायलट पैराशूट की मदद से बाहर निकल गए। उन्हें सुरक्षित बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर के हेतिमपुर के पास खेत में प्लेन क्रैश होकर गिर गया। नीचे गिरते ही विमान में आग लग गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि विमान ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। इस संबंध में वायुसेना की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है।


