नई दिल्ली। चुनावी मौसम के बीच नवंबर महीने में भी आम जनता को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है। कम से उपभोक्ता मूल्य आधारित मूल्य सूचकांक के मुताबिक खुदरा महंगाई दर नवंबर में ( सीपीआई) 4.8 फीसद रही।
खुदरा महंगाई की ये दर पिछले 15 महीनों में सबसे ज्यादा है। आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में यह 3.58 फीसद रही थी। आपको बता दें कि रायटर्स के एक सर्वे में भी नवंबर के दौरान सीपीआई मुद्रास्फीति के बढ़ने के कयास लगाए गए थे।
वहीं अक्टूबर महीने में औद्योगिक उत्पादन की दर भी 2.2 फीसद रही है।