Latestशिवपुरी

शिवपुरी में बारिश का कहर, दो युवक बहे, एक ही लाश मिली, दूसरे की तलाश जारी

शिवपुरी । शिवपुरी में भारी बारिश के बीच 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 युवकों के नदी में बहने की घटनाएं सामने आईं। इनमें से एक युवक की लाश मिली है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक यहां के बैराड़ क्षेत्र के पचीपुरा तालाब में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली। बीती रात से यहां तेज बारिश हो रही है। लाश मिलने की सूचना पर बैराड़ पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल तेज बारिश हो रही है और लाश निकालने की कोशिश की जा रही है। लाश मिलने की सूचना पर आसपास के क्षेत्र के लोग भी यहां पहुंच गए हैं। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

दूसरी घटना सिरसोद थाना क्षेत्र के सूंढ गांव में बीती रात हुई, जहां नदी पार कर रहा बदरवास निवासी आकाश गुप्ता नामक युवक नदी में बह गया। पुलिस को आकाश के साथी अंकित गर्ग ने बताया कि वो और आकाश बैराड़ के डाबरपुरा से रात में शिवपुरी जा रहे थे। तभी सूंढ गांव के पास से बह रही पार्वती नदी को पार करने के दौरान आकाश नदी के तेज बहाव में बह गया। ये घटना बीती रात करीब 10 बजे की है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। सुबह फिर आकाश की तलाश शुरू की गई। सिरसौद पुलिस के साथ सिरसोद क्षेत्र के नायब तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा और होमगार्ड की टीम ने आकाश को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ है, लेकिन अभी तक आकाश की कोई खबर नहीं मिली है। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button