Latestमंडी विशेष

मोबाइल चलाने से रोका तो दो बच्चों के साथ पत्नी ने कर ली आत्महत्या

बेंगलुरु। सोशल वीडियो ऐप टिकटॉक की लत अब जानलेवा साबित होने लगी है। जहां महाराष्ट्र में इस ऐप के लिए शूटिंग करते वक्त गलती से तमंचा चल जाने के कारण जहां एक किशोर की मौत हो गई, वहीं तमिलनाडु में दो बच्चों की मां ने पति के डांटने पर खुदकुशी कर ली। इस महिला ने यह कदम अपने पति द्वारा ऐप के ज्यादा उपयोग से रोके जाने के बाद उठाया है।

जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में दो बच्चे की मां अनीता को टिकटॉक की लत लग गई थी। यह सिंगापुर में रह रहे उसके पति को पसंद नहीं था। गुरुवार को जब उसने अनीता को टिकटॉक का ज्यादा इस्तेमाल करने पर डांटा तो उसने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली।

इससे पहले अनीता ने आत्महत्या का वीडियो अपने पति को वाट्सएप से भेज दिया था। इस घटना की ऑनलाइन मीडिया पर बहुत आलोचना हो रही है। कुछ यूट्यूब चैनलों ने तो टिप्पणी के विकल्प को भी निष्क्रिय कर दिया है। उल्लेखनीय है कि टिकटॉक के चक्कर में पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है।

बता दें कि चीनी कंपनी की यह ऐप भारत में पिछले कई महीनों से विवाद में है और दो महीने पहले इस पर प्रतिबंध तक लगाया गया था, हालांकि, बाद में यह बैन हटा लिया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button