Latestराष्ट्रीय

UP के बाराबंकी में जहरीली शराब का कहर अब तक 14 की मौत

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जहरीली शराब ने एक बार फिर से कहर ढाया है। बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के चार लोगों सहित 14 लोगों की मौत ही गई है। घटना के बाद से इलाके में हाहाकार मचा हुआ है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री ने बाराबंकी जहरीली शराब कांड में प्रत्येक मृतक के परिजनों 2 लाख रूपए की सहायता देने का निर्देश दिया है वहीं कमिश्नर और आईजी अयोध्या और आयुक्त आबकारी की जांच समिति बनाई गई है जो अगले 48 घंटे में रिपोर्ट देगी।

लापरवाही बरतने के आरोप में बाराबंकी के जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक व कांस्टेबल, CO, SHO को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि शराब कांड में अब तक 6 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। 16 को KGMU में रिफर किया गया है। इलाज चल रहा है। लोहिया और बलरामपुर में भी व्यवस्था की गई है।

जानकारी के अनुसार मारे गए लोगों ने सोमवार की रात रानीगंज कस्बा स्थित देशी शराब की दुकान शराब खरीद कर पी थी। शराब पीने के बाद इनकी हालत बिगड़ने लगी और फिर इन्हें सीएचसी पर ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें से चार की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button