Latestग्वालियरबुंदेलखंडशिवपुरी

झांसी मंडल में कार्य, 30 मई तक बढ़ सकती है परेशानी, 22 ट्रेनें हुईं निरस्‍त

ग्वालियर। झांसी मंडल के ग्वालियर सेक्शन में रायरु स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 18 से 30 मई के बीच 22 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ताज एक्सप्रेस भी झांसी की बजाए आगरा कैंट तक ही चलेगी। हावड़ा मथुरा एक्सप्रेस 17 से 24 मई के बीच ग्वालियर से मथुरा के बीच रद्द रहेगी। मथुरा हावड़ा एक्सप्रेस 20 से 27 मई तक मथुरा से ग्वालियर के बीच निरस्त रहेंगी। ट्रेनों के निरस्तीकरण से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

12807-12808 विशाखापटनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, साप्ताहिक 12645-12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, सप्ताह में दो दिन चलने वाली 12803-12804 विशाखापटनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12147-12148 साप्ताहिक कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्स, साप्ताहिक 12643-12644 तिरुवंततपुरम- हजरत निजामुद्दीन एक्स., साप्ताहिक 12781-12782 मैसूर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। साप्ताहिक 22125-22126 अमृतसर नागपुर एक्स., सप्ताह में दो दिन चलने वाली 19325- 19326 इंदौर-अमृतसर, 14623-14624 छिंदवादा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्स, साप्ताहिक 1111-11112 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस व 51881- 51882 ग्वालियर-आगरा कैंट पैसेंजर निरस्त रहेगी।

इनका बदला रूट

ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 23 से 30 मई तक निर्धारित रूट के बजाए कानपुर से झांसी होते हुए ओखा जाएगी। वहीं ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 से 26 मई तक झांसी से कानपुर होते हुए गोरखपुर जाएगी। यह ट्रेन आगरा होकर गुजरती है। सूरज मुजफ्फरनगर एक्स भी 17 से 24 मई तक झांसी से कानपुर होते हुए गुजरेगी।  

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button