Latest

*पत्रकार कॉलोनी के नाम पर भाजपा सरकार ने की धोखाधड़ी, पत्रकारों ने दिया धरना,पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम सौंपा ज्ञापन*

*पत्रकार कॉलोनी के नाम पर भाजपा सरकार ने की धोखाधड़ी, पत्रकारों ने दिया धरना,पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम सौंपा ज्ञापन*

ग्वालियर । भाजपा सरकार द्वारा सन 2003 में मामा माणिकचंद वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी के नाम पर पत्रकारों के साथ की गई धोखाधड़ी के खिलाफ मप्र पत्रकार संघ एवं माणिचंद वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया गया। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा।
पत्रकारों के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इसी संदर्भ में पत्रकार संघों को एवं वरिष्ठ पत्रकारों को श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिक्रमण से शीघ्र मुक्त करवाने की बात कही।
यह जानकारी देते हुए मप्र पत्रकार संघ के संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा ने बताया की । बैठक में वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल, राम विद्रोही, राजेन्द्र तलेगांवकर, अमरनाथ गोस्वामी, सुरेन्द्र माथुर, जोगेन्द्र सेन, गुरुचरन सिंह, प्रदीप तोमर, बृजमोहन शर्मा, अशोक पाल, चंद्रेश पाण्डे, रविन्द्र कुशवाह, विक्रम प्रजापति, शंकर प्रजापति, चंद्रेश गर्ग, बृजराज तोमर आदि मौजूद थे। श्री शर्मा ने बताया कि विगत 13 वर्षों से वरिष्ठ पत्रकार मामा माणिकचंद वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी के नाम पर पत्रकारों से जीडीए द्वारा लाखों रुपए वसूलने के बावजूद आज दिनांक तक पत्रकारों को भूखण्ड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जबकि अधिकांश पत्रकारों के भूखंड की रजिस्ट्रिया कर दी गई है। इसके बावजूद भी भाजपा सरकार ने भूखण्डों पर न तो अब तक कब्जा दिलाया न ही उन्हें भवन बनाने की परमिशन दी गई। ऐसे में पत्रकार एक ओर किराए के मकानों में रहकर किराए की मार झेल रहा है। वहीं दूसरी ओर बैंक फायनेंस पर ब्याज इत्यादि दे रहे है। ऐसी स्थिति में पत्रकारों को दोनों तरफ से मार झेलना पड़ रही है। बीते 13 साल में लगातार भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी पत्रकार संघ पत्रकार कॉलोनी के संबंध में ज्ञापन देकर उस समस्या का निराकरण करने की मांग करता रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। मजबूरन पत्रकार अब श्रीमंत सिंधिया के आश्वासन पर भाजपा सरकार द्वारा पत्रकारों द्वारा की गई धोखाधड़ी के विरोध में नव नियुक्त सरकार से न्याय की मांग करेंगे। ताकि पत्रकारों को आवास हेतु भूखण्ड उपलब्ध कराए जा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button