Latest

गर्भवती महिलाओं को लड्डू न मिलने पर की शिकायत, प्रभारी मंत्री ने लगाई फटकार

जिला अस्पताल में नही मिल रहा गर्भवती महिलाओं को लड्डू,महिलाओ ने की प्रभारी मंत्री से शिकायत उन्होंने लगाई फटकार

शिवपुरी।खामियों से लगातार सुर्खियों में चल रहे जिला अस्पताल में निकली एक ओर खामी।जहां एक ओर प्रशासन जिला अस्पताल को एक बहुत बड़ा अस्पताल बनाने में व्यस्त है वही दूसरी और यहां पदस्थ नर्से व वार्ड बॉय द्वारा सारी उपलब्धियों का पलीता लगाया जा रहा है।ऐसा ही एक मामला सुनने में आया बताया जा रहा है

जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को एक लड्डू दिया जाता है खाने में जिससे गर्भवती महिला की और होने वाले बच्चे की सेहत अच्छी रहती है लेकिन नर्सो व वार्डबॉय की लापरवाही से वो लड्डू अब उन गर्भवती महिलाओं तक नहीं पहुंच रहा जिसकी शिकायत प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को की तो उन्होंने जा वहां के प्रशासन की फटकार लगा दी और अच्छे से कार्य करने के निर्देश दिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button