अंततः नंदकुमार सिंह चौहान का भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा

भोपाल। कुछ दिनों से लगाए जा रहे कयास के बीच मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया है। अलबत्ता, इस बदलाव के संकेत खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दे दिए थे।
मंगलवार सुबह एक चैनल को दिए बयान में सीएम ने कहा था कि बुधवार तक नए प्रदेशाध्यक्ष की तस्वीर साफ हो जाएगी। दोपहर बाद उन्होंने फिर एक बयान दिया और कहा कि प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने उन्हें इस्तीफे की पेशकश की है।
पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के साथ ही शाम को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर भी कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह और रामपाल सिंह के साथ बैठकों का दौर चलता रहा। बैठक के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि बैठक में संगठन के बारे में कुछ तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बैठक प्रदेश अध्यक्ष तय करने के लिए नहीं थी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान देर शाम कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए समय कम बचा है, इसलिए मैंने इस्तीफा केंद्रीय संगठन को भेज दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को सूचित कर दिया है। अब मैं अपने क्षेत्र पर ध्यान दूंगा।


