राष्ट्रपति के कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र से स्थानीय सांसद सिंधिया का नाम गायब!

गुना। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन से पूर्व उनके स्वागत में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को लेकर राजनीति गरमा गई है. जनता का कहना है कि नगरपालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के लिए जारी किए गए आमंत्रण पत्र में स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल नहीं किया गया है.वहीं बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि खुद कांग्रेस सांसद ने कार्यक्रम में आने से मना किया है.
इस मामले में जब नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद से चर्चा की गई थी लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होने से मना कर दिया था. इसलिए आमंत्रण पत्र में सांसद का नाम नहीं जोड़ा गया. प्रोटोकॉल के अनुसार शासकीय कार्यक्रम में स्थानीय सांसद विधायक को जगह दी जाती है पर इस कार्यक्रम के मंच पर केवल भाजपा के नेताओं और मंत्रियों के लिए जगह आरक्षित कर दी गई है.
29 अप्रैल को गुना में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन होना है. भोपाल से उड़कर सुबह 11:15 बजे राष्ट्रपति कोविंद बमोरी में आयोजित तेंदूपत्ता श्रमिकों के कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इसके बाद गुना में दोपहर 1:30 बजे नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम नगरपालिका द्वारा किया जा रहा है. अभिनंदन कार्यक्रम के लिए जारी किए गए आमंत्रण पत्र में कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दरकिनार करते हुए उनका नाम नहीं छापा गया, जबकि आमंत्रण पत्र में सीएम शिवराज सिंह, प्रभारी मंत्री जयभान सिंह समेत नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह के नामों को तरजीह दी गई है.



