Latest

“गरीबी में गीला आटा” गरीब किसान की सरकार की सभा मे कटी जेब,

*कर्ज़ माफी की लिस्ट में नही था नाम और साथ ही सभा मे कट गई जेब,तनाव में आ कर किसान ने पिया ज़हर*

रतलाम। एक युवक ने 27 हजार रुपए का कर्ज माफ नहीं होने और बाद में मुख्यमंत्री की सभा में 20 हजार रुपए की जेब कटने पर तनाव में आकर जहर पी लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार कमल पिता मोहनलाल (31) निवासी ग्राम बड़ावदा के जहर पीने के बाद जिलाअस्पताल में पुलिस ने बयान लेकर नायब तहसीलदार के समक्ष भी उसके मरणासन्ना कथन कराए गए। कमल व उसके भाई अशोक ने बताया कि दोनों ने बड़ावदा सोसायटी से पिछले साल 27 हजार रुपए ऋण लिया था।

सरकार द्वारा ऋण माफ करने की घोषणा की गई थी लेकिन कर्ज माफी की सूची में उसका नाम नहीं आया। कमल मिस्त्री का काम करता है। मकान बनाने के बदले उसे 20 हजार रुपए मिले थे जो उसने पर्स में रखे थे।
वह 22 फरवरी को नामली में मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में आया था कि मुख्यमंत्री कर्जमाफी की घोषणा करेंगे। सभा के दौरान उसका पर्स किसी ने चुरा लिया। कर्जमाफी की लिस्ट में भी उसका नाम नहीं आया और 20 हजार रुपए की जेब भी कट गई। तनाव के चलते रविवार रात उसने जहरीला पावडर पी लिया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button