Latest

सिंधिया को मिली जेड सुरक्षा अब साथ चलेगा कारकेड

*ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ चलेगा कारकेड,मिली जेड सुरक्षा*

गुना। पूर्व कें द्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जेड श्रेणी सुरक्षा मिल गई है। सोमवार रात को गुना दौरे पर आए सिंधिया के साथ पूरा कारकेड लगाया गया। इसके अलावा उनके साथ स्थानीय पुलिस और भोपाल के जवानों की अलग-अलग टुकड़ियां रहीं, जो कि ज्योतिरादित्य को कवर करके चलीं। मालूम हो कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास इससे पहले वाय श्रेणी की सुरक्षा थी।

इसमें उनके साथ स्थानीय स्तर पर पुलिस द्वारा पायलट और फॉलो गार्ड लगाए जाते थे। लेकिन हाल ही में 20 फरवरी को इन्हें जेड श्रेणी सुरक्षा दी गई है। यह सुरक्षा स्टेट सिक्योरिटी कमेटी ने दी। गुना एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि जेड श्रेणी की सुरक्षा में पूरा कारकेड लगाया जाता है।
इसमें फॉलो-पायलट के साथ-साथ एंबुलेंस भी रहती है। इसके अलावा जवानों की दो रिंग रहती है। एक रिंग स्थानीय पुलिस की, तो दूसरी रिंग भोपाल से आए स्पेशल फोर्स की रहती है। गुना दौरे के दौरान उन्हें सिक्योरिटी नॉर्मस के अनुसार सुरक्षा दी जा रही है।

*स्टेट सिक्योरिटी कमेटी ने दी सुरक्षा*

ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को जेड श्रेणी सुरक्षा दी गई है। यह सुरक्षा स्टेट सिक्योरिटी कमेटी ने दी है। जेड सिक्योरिटी के नॉर्मस रहते हैं, उनके अनुसार ही उन्हें सुरक्षा दी जा रही है।

*- सिद्धार्थ चौधरी, एआईजी सुरक्षा मप्र*

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button