Latest

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु कृषकों के पंजीयन 23 फरवरी तक

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु कृषकों के पंजीयन 23 फरवरी तक

शिवपुरी, 08 फरवरी 2019/ रबी विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन हेतु कृषकों के पंजीयन किए जा रहे है। पंजीयन हेतु जिले में निर्धारित 28 पंजीयन केन्द्रों पर प्रातः 09 बजे से शाम 07 बजे तक रविवार एवं शासकीय अवकाश छोड़कर सभी कार्य दिवसों में पंजीयन का कार्य किया जाएगा। जिसकी अंतिम तिथि 23 फरवरी 2019 रहेगी। सभी कृषकों से अपील है कि समय-सीमा में अपने पंजीयन निर्धारित केन्द्रों पर जाकर कराए।

जिला आपूर्ति अधिकारी एन.के.शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र पंजीयन केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। कृषकों को पंजीयन हेतु निर्धारित आवेदन पत्र के साथ आधार नम्बर, समग्र परिवार आईडी तथा मोबाइल नम्बर, राष्ट्रीयकृत अथवा शेड्यूल्ड बैंको में स्वयं का एकल खाता नम्बर (संयुक्त खाता मान्य नहीं), बैंक ब्रांच का नाम, आईएफएससी कोड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि खाते-खसरा, ऋण पुस्तिका वनाधिकार पट्टे आदि के दस्तावेजी साक्ष्य की प्रति, भूमि स्वयं के नाम पर न होने पर भू-स्वामी के साथ निर्धारित प्रारूप में सिकमी/बटाई अनुबंध की प्रति आवश्यक रूप से साथ में संलग्न करनी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button