Latest

तेज रफ्तार में आ रही ट्रैन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाम मौत

तेज रफ्तार में आ रही ट्रैन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाम मौत

दतिया ब्रेकिंग। ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत। उत्तर मध्य रेलवे झांसी डिविजन के कोटरा सोनागिर के मध्य किलो मीटर क्रमांक 1165/12 इंजीनियरिंग गेट क्रमांक 385 पर महिला की सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत। अंजू पत्नी जसवंत यादव उम्र 27 वर्ष निवासी तुंगलयन का कुआं थाना सिनावल की ट्रेन नंबर 12625 केरला एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत।

बताया जा रहा है कि महिला अंजू यादव सुबह शौच के लिए लाइन पार कर रही थी तभी डाउन लाइन पर आ रही केरला ऐक्सप्रैस की चपेट में आ गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

*शौचालय बना होता तो शायद बच जाती महिला की जान..*
मोदी सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालय बनाए जाने की योजना थी लेकिन गोविंदपुर पंचायत सरपंच द्वारा गांव में मंजू के घर स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय नहीं बनवाया जिस कारण से महिलाओं को लाइन पार करके शौच के लिए जाना पड़ता है जिसका आज ग्राम वासियों को एक महिला की जान की कीमत चुकानी पड़ी। वहीं जिले में सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ बना दिया गया है लेकिन हकीकत कुछ और ही है यदि नीचे स्तर से इसकी जांच कराई जाएगी तो जिले में 50% से अधिक शौचालय ग्रामीण क्षेत्र में बने ही नहीं है जिसके लिए महिलाओं एवं परिवारजनों को बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है।

Show More

Related Articles

Back to top button