Latest

कर्ज से परेशान किसान ज़हर खा कर एएसपी के पास जा पंहुचा

ज़हर खा कर एएसपी के पास पंहुचा किसान,बोला सूदखोर कर रहा है परेशान

होशंगाबाद। सूदखोरों से परेशान एक किसान बुधवार दोपहर करीब 2 बजे शिकायती आवेदन लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राके श खाका के ऑफिस पहुंच गया। उन्हें पूरा मामला बताया। जिस पर खाका ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर है।

पुलिस के मुताबिक गुनौरा निवासी राकेश कुमार गौर(32) दोपहर में एएसपी राकेश खाका के ऑफिस आया और कहा कि साहब, मैंने सल्फास की दो गोली खा ली हैं। मैंने शहर के कमानी कांपलेक्स के सामने स्थित राधिका ज्वेलर्स के पास 10 माह पहले सोने की एक चेन और एक अंगूठी गिरवी रखकर 25 हजार रुपए कर्ज लिया था। मैं 31 जनवरी को उसे ब्याज सहित पूरा कर्ज लौटा चुका हूं। फिर भी वह मुझे मेरे गहने नहीं लौटा रहा है। साहब, मुझे मेरे गहने वापस दिलवा दीजिए।”

किसान की बात सुनकर एएसपी खाका ने ड्रायवर और एक आरक्षक को बुलाकर फौरन जिला अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए। जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर है। एएसपी खाका ने कोतवाली पुलिस को राकेश की शिकायत पर जांच के आदेश दिए है।

इधर, राधिका ज्वेलर्स के संचालक रोहित दुबे का कहना है कि गुनौरा गांव के बहुत से लोग उसके ग्राहक हैं, लेकि न राके श गौर नाम का कोई ग्राहक नहीं है। इस तरह का कोई मामला भी उनकी जानकारी में नहीं है। एएसपी खाका का कहना है कि कोतवाली पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। यदि जांच में ज्वेलर्स दोषी पाया गया, तो कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button