Latest

आर्मी day पर सेना की बड़ी जवाबी कार्रवाई, पाक के 7 सैनिक ढेर

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने आज पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ ‘‘जवाबी कार्रवाई’’ कर सात पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया जबकि चार अन्य को घायल कर दिया। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर यह कार्रवाई शनिवार की उस घटना के जवाब में की गई जिसमें राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया था।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जगलोटे इलाके में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सात सैनिक मारे गए जबकि चार अन्य घायल हो गए।’’ बता दें कि आज भारतीय सेना अपना 70वां दिवस मना रही है। आर्मी डे पर जवानों ने पाकिस्तान और आतंकियों पर दोहरी कार्रवाई करते हुए करारा जवाब दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button