Latestराष्ट्रीयराष्ट्रीय

MP के पूर्व DGP ऋषि कुमार शुक्ला CBI के नए निदेशक बने

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नए निदेशक के नए डायरेक्टर के नाम पर आखिकार मुहर लग गई। शनिवार को चयन समिति ने IPS ऋषि कुमार शुक्ला को CBI का नया डायरेक्टर बना दिया गया है। चयन समिति के सदस्य और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को इसके संकेत दिए थे। नए सीबीआई प्रमुख के चयन के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका था। बैठक में प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई के साथ खड़गे भी शामिल हुए थे।

बैठक के बाद खड़गे ने कहा था कि शनिवार को चयन समिति की बैठक हो या न हो, सीबीआई निदेशक की नियुक्ति का फैसला हो जाएगा। उनसे यह पूछा गया था कि क्या शनिवार को भी समिति की बैठक होगी। उन्होंने यह नहीं बताया कि शुक्रवार की बैठक में फैसला क्यों नहीं हो सका था। इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि खड़गे ने बैठक में कुछ नामों पर लेकर आपत्ति जताई थी।

इस पद की दौड़ में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी जावेद अहमद, रजनीकांत मिश्र, एसएस देसवाल और शिवानंद झा भी शामिल थे।

Show More

Related Articles

Back to top button