Latest
ऑटो में समान ना रखने पर यात्री ने ऑटो चालक के साथ कर दी मारपीट,मामला दर्ज
ऑटो में समान ना रखने पर यात्री ने ऑटो चालक के साथ कर दी मारपीट,मामला दर्ज

बैराड़। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने ऑटो चालक की मारपीट कर दी। जानकारी के अनुसार मामला ग्राम बगौदा का है जहां आरोपित हरिविलास कुशवाह निवासी विजौरा द्वारा ऑटो चालक पुरुषोत्तम पुत्र मिश्रीलाल गुप्ता को रोका गया और ऑटो चालक से ऑटो में टमाटर एवं मटर रखने को कहा। जिस पर ऑटो चालक द्वारा मना कर दिया।
इसी बात पर आरोपित व्यक्ति ने ऑटो चालक की मारपीट कर दी इसे लेकर दोनों में बहस होती गई और हरिविलास ने गाली-गलौंज करते हुए ऑटो चालक की मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।




