फूलबंगला बांकेबिहारी दर्शन के लिए मंदिरआए श्रद्धालुओं में करंट से अफरा-तफरी

मथुरा। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में रविवार शाम को खंभे में बिजली के करंट की चपेट में आए श्रद्धालुओं के शोर से अफरा-तफरी मच गई।
निजी सुरक्षा गार्डों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को लोहे के खंभों से दूर रहने की चेतावनी देकर व्यवस्था को संभाला। सजावट की बिजली लाइन काटकर बड़े हादसे को टाल दिया गया।
ठा. बांकेबिहारी मंदिर हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहता है। रविवार का दिन होने और फूलबंगला दर्शन को शाम के समय मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी।
अचानक रात करीब सवा आठ बजे मंदिर में फूलबंगला सजावट के लिए सीलिग साधने को लगाए गए लोहे के पाइप में बिजली के तारों से अर्थिंग दौड़ने लगी।
इसी दौरान एक श्रद्धालु पाइप के संपर्क में आया तो उसे झटका लगा। श्रद्धालु ने तत्काल यह बात सुरक्षा गार्ड को बताई। इतने में जो भी श्रद्धालु पाइप के समीप थे दूर हटने लगे।
सूचना मंदिर प्रबंधक तक पहुंची तो उन्होंने बिजली की सजावट की लाइन कटवाकर श्रद्धालुओं को लाउडस्पीकर से खंभों से दूर रहने के लिए हिदायत देनी शुरू कर दी। कुछ ही देर में मंदिर के अंदर माहौल सामान्य हो गया।



