Healthमध्यप्रदेशशिवपुरी

शिवुपरी में एक और कोरोना पॉजीटिव मिला, घर सहित इलाका सील

शिवपुरी । कोराना वायरस ने शिवपुरी जिले में दूसरे युवक को अपना शिकार बनाया है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में खनियांधाना के रहने वाले युवक की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। प्रशासन ने उसके घर सहित पूरे इलाके को सील कर दिया है।

पिता को घर में ही कोरोन्टाइन कर बैनर लगा दिया है, जिससे कोई उनसे संपर्क न करे। सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा ने इस बात की पुष्टि की। पॉजीटिव युवक 13 मार्च को पिता का इलाज कराने के लिए कर्नाटक एक्सप्रेस से हैदराबाद गया था। जिस बोगी में वह सवार था उस बोगी में कर्नाटक का कोई ऐसा व्यक्ति सफर कर रहा था, जिसे कोरोना था। उसके संपर्क में आने से उस बोगी के 5 यात्री कोरोेना पीड़ित हुए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button