सीधी में दर्दनाक हादसा सोन नदी में गिरा मिनी ट्रक, 25 की मौत

वेब डेस्क। प्रदेश के सीधी जिले में सोन नदी में एक मिनी ट्रक पलटने से 25 लोगों के मौत की खबर है. और कई लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
.
बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक चितरंगी से बारात लेकर जा रहा था. तभी सोन नदी के हनुमान पुल पर मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. जिला पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने खबर की पुष्टि की है. घटना हनुमना मार्ग की है.
खबर है कि नदी के ऊपर बना पुल बेहद कमजोर था. और उसके ऊपर से मिनी ट्रक गुजर रहा था. उसमें बाराती सवार थे. तभी पुल टूट गया और मिनी ट्रक सीधे नदी में जाकर गिरा. बताया जा रहा है कि करीब 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है, मौके पर आसपास के कई थानों की पुलिस बल भी पहुंच गया है. और मृतकों को बाहर निकालने का काम शुरू हो चुका है. मौके पर एम्बुलेंस भी पहुंच गया है और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.



