Latest

*सहकारिता मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण*

*सहकारिता मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण*

भिण्ड। सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2019 केे जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड पर आज ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने जिला कलेक्टर श्री छोटेसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस के साथ परेड की टुकडियों का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया।
सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2019 के मुख्य समारोह में शांति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोडे। मुख्य समारोह में परेड की टुकडियों ने हर्ष फायर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि मंत्री डॉ गोविन्द सिंह को एसएएफ, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला, जिला नगर सेना, एनसीसी जूनियर डिवीजन, बिहारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल भिण्ड, आईपीएस अकादमी भिण्ड, स्कॉलर पब्लिक स्कूल,सरमन सिंह मेमोरियल विद्यालय एवं सेन्टमाईकल स्कूल-बैण्ड दल की टुकडियों ने सलामी दी।
परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्रीमती रजनी सिंह गुर्जर ने किया। द्वितीय कमान टू0आई0सी सूबेदार श्री गजेन्द्र परिहार ने संभाली। समारोह के मुख्य अतिथि एवं मंत्री डॉ गोविन्द सिंह का कलेक्टर श्री छोटेसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने परेड की टुकडियों के कमाण्डरों से परिचय कराया। इसके बाद समारोह में म.प्र. गान हुआ।
सहकारिता मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद सेनानियों के परिवारों का शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में जिला पंचायत, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, कृषि, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्योग एवं अत्यावसायी विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पशु चिकित्सा, महला एवं बाल विकास कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक, लीड बैंक ऑफीसर भिण्ड द्वारा मनोहारी एवं आकर्षक झांकियां निकाली गई।

Show More

Related Articles

Back to top button