अंतरिक्ष से धरती की तरफ आ रही 5 चट्टानें, नासा ने किया अलर्ट

अंतरिक्ष से आने वाली कोई भी छोटी से छोटी चीज धरती पर तबाही मचा सकती है. इसीलिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा समेत कई एजेंसियां आए दिन इसे ट्रैक करती रहती हैं और अलर्ट जारी करती रहती हैं.
ऐसा ही एक अलर्ट नासा ने जारी किया है. बताया कि अंतरिक्ष से 5 चट्टानें धरती की ओर आ रही हैं. एक तो बहुमंजिला इमारत के आकार की है. जो बुधवार को पृथ्वी के पास से गुजरने वाली है. इसके बाद 4 और चट्टानें आएंगी. 
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, JA5 नाम का यह क्षुद्रग्रह 2021 में खोजा गया था. तब इसका आकार 60 फुट बताया गया था. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यह धरती से नहीं टकराएगा और 3.17 मिलियन मील की दूरी से निकल जाएगा. अन्य चार क्षुद्रग्रह 26 से 170 फीट तक के हैं. नासा ने उन्हें हवाई जहाज या बस के बराबर बताया. नासा डैशबोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को 83 फुट का हवाई जहाज के आकार का QC5 पृथ्वी से लगभग 2.53 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा. साथ ही 26 फुट का 2020 GE 3.56 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा. गनीमत है कि यह धरती पर नहीं आएगा.
इसी वर्ष की गई थी खोज /इसके बाद रविवार को एक क्षुद्रग्रह आएगा. QE8 नाम का यह एस्टरॉयड उन सभी में सबसे बड़ा है. यह पृथ्वी से दस लाख मील से भी कम दूरी तक आ सकता है. वह विशाल, 170 फुट का क्षुद्रग्रह पृथ्वी के करीब से 946,000 मील दूर उड़ने की राह पर है. एक अन्य QF6 नाम का एस्टरॉयड भी आ रहा है जो 68 फुट का है. यह उसी दिन धरती से 1.65 मिलियन मील दूरी से गुजरेगा. दोनों क्षुद्रग्रहों की खोज इसी वर्ष की गई थी.
गलती से भी अगर इनका रास्ता भटका / नासा के मुताबिक, पिछले सप्ताह तक पृथ्वी के निकट आने वाले 32,000 से अधिक क्षुद्रग्रहों की खोज की गई है. एस्टरॉयड इन दिनों लगातार धरती के पास से होकर गुजर रहे हैं. आमतौर पर एजेंसी सिर्फ उन एस्टरॉयड को लेकर अलर्ट जारी करती है जो पृथ्वी से 75 लाख किलोमीटर की दूरी से अधिक करीब आ जाते हैं. ऐसे एस्टरॉयड को ही धरती के लिए खतरा माना जाता है. इनकी पल पल निगरानी की जाती है, क्योंकि गलती से भी अगर इनका रास्ता भटका तो यह धरती के लिए काफी खतरनाक हो सकते हैं. नासा के अनुसार, अभी तक 13 लाख एस्टरॉयड की पहचान की जा चुकी है. इनमें से 2 हजार के लगभग एस्टरॉयड ऐसे हैं, जिनके लिए संभावना जताई गई है कि ये पृथ्वी से टकरा भी सकते हैं!


