सेवड़ा पुलिस ने की अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही : दो ट्रेक्टर जप्त
सेवड़ा पुलिस ने की अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही : दो ट्रेक्टर जप्त

सेवड़ा। रेत माफियाओ के खिलाफ अब प्रशासन ने शक्ति से कार्यवाही करना प्रारभ कर दिया और रेत के अवैध उत्खनन एव परिवहन पर भी अंकुश लगाने के सेवड़ा पुलिस ने भी कमर कस ली है। जिससे रेत माफियाओ में हडकंप मच गया है और रेत माफियाओ से मिल रही अवैध बसूली पर भी नई सरकार बनते ही अंकुश लगा दिया है। इसी क्रम में सेवड़ा पुलिस ने शनिवार रविवार की रात्रि सेवड़ा बायपास पर मुखविर से सुचना मिली की अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टर रेत का परिवहन कर रहे है सेवड़ा थाना प्रभारी आकाश सिंह ने घेरा बंदी कर बायपास पर दो ट्रेक्टर मय ट्रोली को पकड़ने में सफलता मिली लेकिन पुलिस की गाड़ी देख ट्रेक्टर चालक भाग निकले उक्त वाहनों को कार्यवाही कर पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया उक्त कार्यवाही को देखते ही दो दिन से रेत माफियाओ में हडकंप मचा हुआ है।



