Latest

पत्रकार कॉलोनी एवं पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर देंगे धरना

पत्रकार कॉलोनी एवं पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर देंगे धरना

ग्वालियर। मप्र पत्रकार संघ के संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा ने कहा कि मप्र पत्रकार संघ की प्रदेश भर की संभाग एवं जिला इकाइयों को भंग कर दिया गया है। पुन: संभाग एवं जिला इकाइयों का गठन किया जाएगा। एक जनवरी से 15 फरवरी तक चल रहे संघ के सदस्यता अभिान में तेजी लाने के लिए समिति का गठन किया गया है। यह जानकारी देते हुए श्री शर्मा ने बताया कि बीते सोमवार को भोपाल स्थित नेहरु युवा केन्द्र के यूथ हॉस्टल में आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया। बैठक में मामा माणिकचंद वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी एवं पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बनाने के लिए मु यमंत्री कमलनाथ एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा से शीघ्र मिलकर पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एक प्रतिनिधि मण्डल इनसे भेंट करेगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मामा माणिकचंद वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी के नाम पर पत्रकारों से की गई धोखाधड़ी एवं पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए बनाने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर संघ शीघ्र धरना देगा।

बैठक में लघु समाचार पत्रों के साथ जनसंपर्क द्वारा की जा रही भेदभाव पूर्ण निती के चलते उनके विज्ञापन बंद कर दिए गए हैं। ऐसी स्थिति में लघु समाचार पत्रों को काफी कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ रहा है, सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button