ABVP ने कॉलेज में खोला सहायता केंद्र तो सामने आईं कई छात्रों की समस्या

शिवपुरी। आज शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिवपुरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई शिवपुरी द्वारा छात्र सहायता केंद्र लगाया गया।

जिसमे कॉलेज परिसर में अभाविप के कार्यकर्ता छात्र एवं छात्राओं को प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने में सहायता कर रहे थे, परंतु जब उनके पास एक छात्र समस्या लेकर आया जिसे बी. ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना था ।
इस छात्र को बी.ए. के रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के लिए जिस प्रोफेसर को नियुक्त किया गया था उन्होंने फॉर्म लेने से ही मना कर दिया।
इस पर अभाविप के कार्यकर्ता प्रभारी प्राचार्य यू. सी. गुप्ता के पास पहुँचे और छात्र की समस्या से उन्हें अवगत कराया तब कही जाकर बी.ए. के छात्र छात्राओं के फॉर्म जमा होने शुरू हुए।
बावजूद बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र फॉर्म जमा करने के लिए परेशान हो रहे थे क्योंकी वहाँ प्रोफेसर उपस्थित ही नही थे। इस पर भी अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जब चेतावनी दी तब कही जाकर फॉर्म जमा करने के लिए दूसरे प्रोफेसर को नियुक्त किया गया।
अभाविप ने प्रभारी प्रचार्य को इन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कहा।
साथ ही चेतावनी दी कि अभाविप छात्रहितों के लिए प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। इसके बाद प्रभारी प्राचार्य ने समस्याओं को जल्द दूर करने की बात कही।
आभाविप नेताओं ने बताया कि आज जब कॉलेज में छात्र सहायता केंद्र लगा कर छात्रों की समस्या हल कर रहे थे तब छात्रों ने हमें बताया की फॉर्म जमा नही हो रहे है इस पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य से बात की एवं सभी समस्या को जल्द से जल्द दूर करने को कहा साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी।



