Latest

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बड़वानी जिले के ठीकरी पहुचे!

बड़वानी – देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बड़वानी जिले के ठीकरी पहुचे, खरगौन-बड़वानी लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के पक्ष मे की विशाल जनसभा को सम्बोधित! राजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक व केबिनेट मंत्री स्वर्गीय देवासीह पटेल को श्रद्धांजली अर्पित की, संबोधन में कहा यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा था, यूक्रेन में 30000 भारतीय बच्चे पढ़ते हैं उनके माता पिता को चिंता हुई युद्ध में बच्चो के साथ कोई घटना ना हो! उनके प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की , माननीय प्रधानमंत्री ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और युक्रेन के राष्ट्रपती जलांस्की से बात की आप जान कर गोरांवित होगे साढ़े चार घंटे युद्ध रूक गया ,कांग्रेस हमेशा नारा देती है गरीबी हटाओ यह काम भाजपा ने किया! हम नही नीति आयोग कह रहा 25 करोड़ लोग गरीबी से दुर हुए , हम 1984 से कहते आ रहे थे जिस दिन संसद के दोनो सदनो में हमे बहूमत मिल जायेगा हम अयोध्या की धरती पर राम मन्दिर बनाएंगे आप लोगों ने हमे बहुमत दीया हमने मंदिर बनाया!

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button