Latestमध्यप्रदेश

भारत बंद हिंसा मामला: तीन टीआई को किया लाइन अटैच

ग्वालियर। ग्वालियर में भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। इनमें मुरार के टीआई अजय पवार, गोला का मंदिर के टीआई अजीत सिंह चौहान और डबरा के टीआई अमर सिंह सिकरवार शामिल है।

गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराजगी जताते हुए एससी/एसटी वर्ग ने 2 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया था। उस वक्त बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें कुछ लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ी थी और संपत्ति का भी नुक्सान हुआ था। सूत्रों के मुताबिक बंद के दौरान हिंसा को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button